दर्शनार्थी महिला से 40 हजार रुपये और कंगन छीना
Varanasi News - वाराणसी के गोदौलिया में एक उचक्के ने पश्चिम बंगाल से आई श्रद्धालु मधुमिता सन्याल को धक्का देकर गिरा दिया और 40 हजार रुपये तथा सोने का कंगन छीनकर भाग गया। भुक्तभोगी ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन सुनवाई...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गोदौलिया पर गुरुवार को दिन में उचक्के ने पश्चिम बंगाल से आई श्रद्धालु को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद 40 हजार नगदी और सोने का कंगन लेकर भाग गया। दशाश्वमेध थाने पर शिकायत न सुने जाने पर पर भुक्तभोगी ने एसीपी से गुहार लगाई। एसीपी के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दखिनेश्वर निवासी मधुमिता सन्याल परिजनों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन के लिए आई थीं। गुरुवार को दर्शन के बाद लौट रही थीं। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच गोदौलिया पर एक व्यक्ति ने धक्का देकर गिरा दिया और बैग से 40 हजार रुपये, सोने का कंगन छीनकर भाग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।