where did atiq wife shaista go missing ashraf wife zainab no information is available about sister noori till now कहां गुम हो गई अतीक की बीवी शाइस्‍ता और अशरफ की पत्‍नी जैनब? बहन नूरी का भी कुछ पता नहीं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़where did atiq wife shaista go missing ashraf wife zainab no information is available about sister noori till now

कहां गुम हो गई अतीक की बीवी शाइस्‍ता और अशरफ की पत्‍नी जैनब? बहन नूरी का भी कुछ पता नहीं

  • उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहले से नामजद आरोपी है। वारदात के दूसरे दिन ही वह गायब हो गई थी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। अतीक-शाइस्‍ता के बेटे असद का 13 अप्रैल को एनकाउंटर हो गया लेकिन, बेटे के शव लेने भी कोई नहीं पहुंचा। 2 दिन बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 15 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
कहां गुम हो गई अतीक की बीवी शाइस्‍ता और अशरफ की पत्‍नी जैनब? बहन नूरी का भी कुछ पता नहीं

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के दो साल भी उनकी पत्नियां सामने नहीं आई। उन्हें अपने शौहरों का अंतिम दर्शन करने का भी मौका नहीं मिला। फरारी के दौरान पुलिस को उनकी कई बार लोकेशन मिली, लेकिन महिलाएं पकड़ी नहीं गईं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार, अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहले से नामजद आरोपी है। वारदात के दूसरे दिन ही वह गायब हो गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच बेटे असद का 13 अप्रैल को झांसी में एनकाउंटर हो गया लेकिन, बेटे के शव लेने भी कोई नहीं पहुंचा। दो दिन बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद भी दोनों की पत्नियां सामने नहीं आईं। कुछ दिनों बाद पुलिस को पता चला कि अतीक की पत्नी शाइस्ता अपने शूटर साबिर के साथ खुल्दाबाद तक गई थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता देखकर लौट गई थी।

ये भी पढ़ें:अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों का आगे क्‍या होगा? 2 साल बीते, पूरी न हुई एक भी गवाही

इधर, अशरफ की पत्नी जैनब के बारे कहा जाता है कि वह हाईकोर्ट में केस दाखिल करने के लिए गई थी। इसके बाद से दोनों महिलाओं का अब तक पता नहीं चला है। पिछले साल शाइस्ता ने चकिया और जैनब ने हटिया में शरण ली है। रात में सर्च अभियान चला था, लेकिन परिणाम सिफर रहा। उधर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी से अप्राकृतिक संबंध बनाया, नाजुक अंगों को सिगरेट से दागा; पति की बर्बरता

कब क्‍या हुआ

-24 फरवरी 2023 -उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मियों की गोली व बम से हत्या।

- 27 फरवरी -धूमनगंज पुलिस ने इनामी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया।

- 6 मार्च -उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर विजय चौधरी मुठभेड़ में ढेर।

- 11 मार्च -अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम।

- 27 मार्च - अतीक और अशरफ को जेल से पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया।

- 7 अप्रैल -अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम हुआ।

- 8 अप्रैल- अतीक की बहन आयशा नूरी को उमेश पाल हत्याकांड पुलिस ने वांटेड किया।

- 13 अप्रैल -झांसी में एसटीएफ ने मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और गुलाम को मार गिराया।

- 15 अप्रैल 2023 -अतीक और अशरफ की कॉल्विन अस्पताल परिसर में कैमरे के सामने हत्या।