woman deputy jailor s allegations against jail superintendent of using foul language create uproar investigation गंदे शब्‍द इस्‍तेमाल करते हैं, जेल अधीक्षक के खिलाफ महिला डिप्‍टी जेलर के आरोपों से हड़कंप; बैठी जांच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman deputy jailor s allegations against jail superintendent of using foul language create uproar investigation

गंदे शब्‍द इस्‍तेमाल करते हैं, जेल अधीक्षक के खिलाफ महिला डिप्‍टी जेलर के आरोपों से हड़कंप; बैठी जांच

  • महिला डिप्टी जेलर ने शनिवार रात यू-ट्यूब पर वीडियो और मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र को वायरल किया। उन्होंने वीडियो में बताया है कि वह अधीक्षक के प्रताड़ना से आजिज आ चुकी हैं। उनके खिलाफ मुख्यालय से उच्चाधिकारियों तक से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह इसे सार्वजनिक कर रही हैं।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, वाराणसीMon, 17 March 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
गंदे शब्‍द इस्‍तेमाल करते हैं, जेल अधीक्षक के खिलाफ महिला डिप्‍टी जेलर के आरोपों से हड़कंप; बैठी जांच

वाराणसी में जिला जेल की एक महिला डिप्टी जेलर ने यू-ट्यूब पर जेल अधीक्षक के खिलाफ शिकायती वीडियो और पत्र अपलोड कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। मामले में डीआईजी जेल वाराणसी राजेश श्रीवास्तव ने डीजी जेल को पत्र लिखा। इसके कुछ घंटे बाद ही जांच बैठाते हुए डिप्टी जेलर को नैनी जेल से संबद्ध कर दिया। वीडियो में डिप्टी जेलर ने अधीक्षक पर प्रताड़ना, अभद्रता के आरोप लगाए हैं।

महिला डिप्टी जेलर ने शनिवार रात यू-ट्यूब पर वीडियो और मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र को वायरल किया। उन्होंने वीडियो में बताया है कि वह अधीक्षक के प्रताड़ना से आजिज आ चुकी हैं। उनके खिलाफ मुख्यालय से उच्चाधिकारियों तक से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह इसे सार्वजनिक कर रही हैं, ताकि उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंच सके।

ये भी पढ़ें:पूर्व महिला प्रधान को बंदरों ने छत पर घेरा, भागने में छत से फर्श पर गिरीं; मौत

पत्र में उन्‍होंने अधीक्षक पर गंदे शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। डिप्टी जेलर ने कहा है कि उनसे परिवार को जान का खतरा है। उनका भ्रष्टाचार चरम पर है। डर से उनके खिलाफ कोई मुंह नहीं खोलता। अधीक्षक कहते हैं, कारागार मंत्री बनने के बाद सबको देख लेंगे।

आज नामित होंगे जांच अधिकारी

डीआईजी जेल ने बताया कि मुख्यालय से जांच बैठाई गई है। जांच अधिकारी सोमवार को नामित किया जाएगा। उधर, आरोप के क्रम में अधीक्षक का कहना है कि बेहतर काम करने को लेकर आदेश-निर्देश दिये थे, कड़ाई बरती गई थी। इसलिए झूठे आरोप लगाये गए हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी के कई जिलों में ओले के साथ बारिश, सीएम ने फसलों के नुकसान पर मांगी रिपोर्ट

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, ‘महिला सशक्तीकरण की झूठी बात करने वाली डबल इंजन की सरकार का कारनामा देखिए..प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में महिला डिप्टी जेलर ने शिकायत की है कि जिला कारागार अधीक्षक उनका उत्पीड़न करता है।...तो सरकार ने शिकायतकर्ता महिला डिप्टी जेलर का ट्रांसफर कर दिया।