youth tried to rape the girl and then slit her throat in kanpur dehat घर में घुसकर युवक ने की रेप करने की कोशिश, शोर मचाने पर युवती का रेत दिया गला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़youth tried to rape the girl and then slit her throat in kanpur dehat

घर में घुसकर युवक ने की रेप करने की कोशिश, शोर मचाने पर युवती का रेत दिया गला

कानपुर देहात में रविवार रात दुष्कर्म का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने बेरहमी से किशोरी का गला रेत डाला। गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस को तहरीर दी है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, कानपुर देहातMon, 31 March 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर युवक ने की रेप करने की कोशिश, शोर मचाने पर युवती का रेत दिया गला

यूपी के कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां काशीपुर गांव के मजरा सलेमपुर में रविवार रात दुष्कर्म का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने बेरहमी से किशोरी का गला रेत डाला। गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवक को पकड़ लिया है।

सलेमपुर गांव के रहने वाले दिव्यांग राजेश की 16 साल की बेटी कंचन उर्फ वंदना रविवार रात अपने छोटे भाई आकाश के साथ घर पर सो रही थी। देर रात पड़ोसी 18 साल का सूरज उर्फ छोटू कंचन के घर में घुस आया और जोर-जबरदस्ती करने लगा। शोर मचाने पर उसने धारदार हथियार से कंचन का गला रेत दिया। खून बहता देख वह भाग निकला। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद कंचन को लेकर सीएचसी रूरा गए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद हैलट अस्पताल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, तोड़फोड़-पथराव और लाठीचार्ज
ये भी पढ़ें:कानपुर में तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चार की मौत
ये भी पढ़ें:यूपी में महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी नमाज, पार्किंग के पिलर को भी चूमा

सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मां अनीता बदहवास हो गई, भाई विकास और आकाश बिलख उठे। घटना की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति गांव पहुंचे और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपित का उनके घर पर अक्सर आना-जाना था। इस मामले में किशोरी के चाचा ओम प्रकाश ने सूरज के खिलाफ हत्या और पाक्सो आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

इस मामले में पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि किशोरी के शव का कानपुर में पोस्टमार्टम हो रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को पकड़ कर उससे पूछताछ की जा रही है।