Four dead in collision between dumper and bike rider in Kanpur dehat कानपुर में तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां-बेटी समेत चार की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four dead in collision between dumper and bike rider in Kanpur dehat

कानपुर में तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां-बेटी समेत चार की मौत

  • कानपुर देहात के शिवली-रूरा रोड पर कारी गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन ने मौके पर ही, चौथे ने कानपुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, कानपुर देहातMon, 31 March 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां-बेटी समेत चार की मौत

यूपी के कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शिवली-रूरा रोड पर कारी गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन ने मौके पर ही, चौथे ने कानपुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

रूरा थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी रामशंकर के भाई सुखवीर सिंह की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने बिहारी पुरवा, कन्नौज की रहने वाली वर्तमान में दिल्ली में रह रही उनकी 30 साल की बहन आदर्शिता उर्फ लल्ली अपनी 11 साल की बेटी जाह्नवी उर्फ मानवी के साथ दौलतपुर आई थी। सोमवार को वह दिल्ली जाने के लिए अपनी बेटी के साथ रूरा जा रही थी। दोनों को छोड़ने के लिए रामशंकर का 18 साल का बेटा सुधीर और 18 साल का भतीजा रौनक उर्फ बंकू बाइक से रूरा आ रहे थे। कारी गांव के पास रूरा से शिवली की ओर जा रहे तेज रफ्तार बिना नंबर के ओवरलोड डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार चारों सड़क जा गिरे।

लल्ली, मानवी और रौनक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम को इलाज के दौरान सुधीर की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसपी ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना दिवालियेपन के लक्षण, मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज
ये भी पढ़ें:दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत पर बवाल, तोड़फोड़-पथराव और लाठीचार्ज
ये भी पढ़ें:यूपी में महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी नमाज, पार्किंग के पिलर को भी चूमा

घटनास्थल की ओर भागे परिजन

शिवली-रूरा रोड पर सोमवार सुबह हुए हादसे की खबर दौलतपुर गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। परिजन घटनास्थल की ओर भागे। लल्ली, मानवी, रौनक और सुधीर की मौत की सूचना ने गांववालों को झकझोर कर रख दिया। मौके पर पहुंचीं सीओ प्रिया सिंह और इंस्पेक्टर रूरा जेपी सिंह ने हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। मां-बेटी और रौनक को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अकबरपुर भेजा। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में उजड़ गया मुकेश का घर, रौनक और सुधीर की मौत से परिजन बेहाल

भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई आदर्शिता उर्फ लल्ली और उसकी एकलौती बेटी जाह्नवी उर्फ मानवी की मौत से मुकेश का परिवार उजड़ गया। रौनक उर्फ बंकू की मौत से घर में कोहराम मच गया। रौनक की मां सुनीता बेटे की मौत से बदहवास हो गई। भाई ऋषभ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देर शाम सुधीर की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो चीत्कार मच गई। एक साथ चार मौतों से दौलतपुर गांव में मातम फैल गया।