Final Match of Jai Shri Ram Cricket Tournament Hind Cricketers vs Dhapola Sainik Store हिंद क्रिकेटर्स और सैनिक स्टोर के बीच होगा फाइनल, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFinal Match of Jai Shri Ram Cricket Tournament Hind Cricketers vs Dhapola Sainik Store

हिंद क्रिकेटर्स और सैनिक स्टोर के बीच होगा फाइनल

सेना के नरसिंह मैदान में चल रही जय श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिंद क्रिकेटर्स रानीखेत और धपोला सैनिक स्टोर रानीखेत के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में डीडा सुनोली भैंसोली और एमएच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 15 March 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
हिंद क्रिकेटर्स और सैनिक स्टोर के बीच होगा फाइनल

सेना के नरसिंह मैदान में चल रही जय श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिंद क्रिकेटर्स रानीखेत और धपोला सैनिक स्टोर रानीखेत के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को संपन्न हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में डीडा सुनोली भैंसोली और एमएच रानीखेत की टीमों को पराजय झेलनी पड़ी। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डीडा सुनोली भैंसोली और धपोला सैनिक स्टोर की टीमों आमने सामने थी। डीडा सुनोली ने निर्धारित 15 ओवर में 125 रन बनाए। पीछा करने उतरी धपोला सैनिक स्टोर की टीम ने 12वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश नेगी, केसीपीएल के विकास अग्रवाल रहे। उनके साथ दीपक बिष्ट, जिपंस धन सिंह रावत भी थे। दूसरा सेमीफाइनल हिंद क्रिकेटर्स और एमएच रानीखेत के बीच खेला गया। इसमें हिंद क्रिकेटर्स ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। छटे सीजन की प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 16 मार्च रविवार को खेला जाएगा। आयोजक किशन जलाल, दीपक बिष्ट, दीवान अधिकारी, सूरज रावत, देव सिंह रावत, कैलाश अधिकारी, योगेश जलाल आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है।

16 आरकेटी 04पी: नरसिंह मैदान में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व अतिथियों के साथ टीमें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।