Monkey Attacks Increase in Bageshwar 8-Year-Old Girl Injured स्कूल जा रही छात्रा को बंदर ने काटा, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsMonkey Attacks Increase in Bageshwar 8-Year-Old Girl Injured

स्कूल जा रही छात्रा को बंदर ने काटा

बागेश्वर जिले में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, चौरासी निवासी 8 वर्षीय देविका असवाल पर एक बंदर ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। परिवार ने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 13 May 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल जा रही छात्रा को बंदर ने काटा

बागेश्वर। जिले में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बागेश्वर में स्कूल जा रही चौरासी निवासी आठ वर्षीय देविका असवाल पर बंदर ने हमला कर घायल कर दिया है। घायलावस्था में छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया।जहां उनका उपचार किया गया है। इधर छात्रा के परिजनों ने बताया की देविका अपने भाई के साथ स्कूल जा रही थी तभी सामने से बंदर ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। बंदरों द्वारा लगातार लोगों और स्कूली बच्चों पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने बंदरों से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। छात्रा का उपचार कर रही डॉक्टर साक्षी ने बताया कि छात्रा के सिर में बंदर ने काटा था।

उपचार कर घर भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।