कर्णप्रयाग में बैटरी चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सुभाषनगर कर्णप्रयाग के सूरज बिष्ट ने शिकायत दी थी कि 29 जनवरी को उनके और पड़ोसी के वाहनों से बैटरियां चोरी हो गई थीं। सीसीटीवी फुटेज के...

बैटरी चोरी के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि सुभाषनगर कर्णप्रयाग के सूरज बिष्ट ने तहरीर दी कि 29 जनवरी को उनके व उनके पड़ोसी के वाहन रात्रि के समय सिमली बाजार पैट्रोल पंप व पाड़ली के पास रोड पर खड़े थे जिनसे चोरों ने बैटरी चोरी कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई और मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर संजय पंवार निवासी गीड तिलवाड़ा थाना अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग और ऋषभ नेगी निवासी बकोला थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग को चोरी की तीन बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद बैटरियों की कुल अनुमानित कीमत 17000 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।