दुकानों से पांच घरेलू रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए
होल्ली पर्व के दौरान खाद्य पूर्ति विभाग और गैस एजेंसियों ने विभिन्न दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान पांच रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए गए। तहसीलदार जगदीश नेगी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा और रसोई गैस का...

होली पर्व को लेकर खाद्य पूर्ति विभाग, राजस्व और गैस एजेन्सी ने छापामार अभियान चलाया। टीम ने रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों, होटलों और ढाबों की चेकिंग की। इस दौरान विभिन्न दुकानों से पांच रसोई गैस जब्त किए। सोमवार को तहसीलदार जगदीश नेगी, पूर्ति निरीक्षक चन्द्रकला चतुर्वेदी और गैस प्रबंधक दयाल सिंह रावत ने स्टेशन, खड़ी बाजार, खेतीखान रोड, पिथौरागढ रोड, मीना बाजार आदि स्थानों में छापामारी की। इसमें होटलों, ढाबों, चाय की दुकानों, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों में व्यवसायिक रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग न कर घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते हुए पकड़ा। संयुक्त टीम ने पांच दुकानों से सिलेंडर जब्त कर गैस एजेंसी में जमा करवा दिए। तहसीलदार ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।