टनकपुर और बनबसा में बंद नाले बढ़ाते हैं मुसीबत
चम्पावत के टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में बंद नाले जल भराव की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। मानसून के दौरान पहाड़ी नालों का पानी गांवों में पहुंच रहा है, जिससे फसलें और कृषि भूमि प्रभावित हो रही हैं। एसडीएम...

चम्पावत। टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में बंद नाले लोगों की मुसीबत बढ़ाते हैं। मानसून काल में बंद नालों की वजह से जल भराव की समस्या पैदा होती है। पहाड़ से निकलने वाले बरसाती नालों का पानी बड़ी मात्रा में मैदानी क्षेत्र में पहुंचता है। इससे पूर्णागिरि मार्ग के आधा दर्जन गांवों के अलावा बनबसा के चंदनी, आनंदपुर, बमनपुरी गांव में फसल तबाह होने के साथ ही बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी बाढ़ की भेंट चढ़ती है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि मानसून सीजन से पूर्व जल निकासी के लिए नालों का चैनलाइजेशन किया जाएगा। भू कटाव रोकने और जल भराव की समस्या से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।