Chardham Yatra will start with rain alert also issued 4 day weather forecast in Uttarakhand from April 28 बारिश के साथ शुरू होगी चारधाम यात्रा-अलर्ट भी जारी, 28 अप्रैल से 4 दिन का उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chardham Yatra will start with rain alert also issued 4 day weather forecast in Uttarakhand from April 28

बारिश के साथ शुरू होगी चारधाम यात्रा-अलर्ट भी जारी, 28 अप्रैल से 4 दिन का उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान

उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश के दौर रहेंगे। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश होने पर मैदानी शहरों को भी राहत मिलेगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के साथ शुरू होगी चारधाम यात्रा-अलर्ट भी जारी, 28 अप्रैल से 4 दिन का उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा का आगाज बारिश के साथ होगा। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से दो मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया हैं।

वहीं, रविवार और सोमवार को भी छह पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इधर, मैदानी इलाकों में फिलहाल दिन में तेज गर्मी रहेगी। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की वजह से रात के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश रहेगी।

ये भी पढ़ें:चारधाम पर भीड़ प्रबंधन के लिए प्लान, केदारनाथ-बदरीनाथ रूट पर हॉल्टिंग प्वाइंट

बाकी जिलों में मौसम 29 अप्रैल तक शुष्क रहेगा। लेकिन 30 अप्रैल में पूरे राज्य में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। अगले दो दिन तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा। खासतौर पर कुमाऊं के अधिकांश जिलों के साथ ही गढ़वाल में देहरादून, पौड़ी और टिहरी में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश के दौर रहेंगे। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश होने पर मैदानी शहरों को भी राहत मिलेगी। अनुमान लगाया गया है कि बारिश के बाद मैदानी शहरों में दिन और रात का तापमान भी गिरेगा।

27 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 27 अप्रैल रविवार के लिए बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।