customers selling free ration to middleman in haridwar dso warn strict action दुकान से लेते ही दलालों को बेच रहे मुफ्त राशन, हरिद्वार में उपभोक्ताओं का खेल; क्या बोले डीएसओ, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़customers selling free ration to middleman in haridwar dso warn strict action

दुकान से लेते ही दलालों को बेच रहे मुफ्त राशन, हरिद्वार में उपभोक्ताओं का खेल; क्या बोले डीएसओ

हरिद्वार में सरकारी राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलने वाला चावल दलालों को 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। राशन की कुछ दुकानों के आसपास चावल खरीदने के लिए दलाल मौजूद रहते हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, हरिद्वार। रिजवान अहमदThu, 27 Feb 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
दुकान से लेते ही दलालों को बेच रहे मुफ्त राशन, हरिद्वार में उपभोक्ताओं का खेल; क्या बोले डीएसओ

हरिद्वार में सरकारी राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलने वाला चावल दलालों को 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। राशन की कुछ दुकानों के आसपास चावल खरीदने के लिए दलाल मौजूद रहते हैं। दुकानों के पास ही चावल की खरीद फरोख्त होती है। 18 रुपये में चावल खरीदने के बाद इसका आटा बनाकर बाजार में 40 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है।

बीते मंगलवार को हिन्दुस्तान की टीम ने इसको लेकर पड़ताल की। ज्वालापुर में राशन की दुकान के पास ही उपभोक्ता से दलाल राशन लेते हुए नजर आए। इस दौरान पता चला कि दलाल 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल की रकम अदा करते हैं। इसके बाद दलाल चावल को आगे 22 रुपये के हिसाब से आटा मिल और मुरमुरे बनने वाली फैक्ट्रियों को बेच रहे हैं। इससे उन्हें प्रति किलो चार रुपये और प्रति कुंतल 400 रुपये का मुनाफा हो रहा है। मुरमुरे 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहे हैं।

निरस्त होंगे राशन कार्ड

डीएसओ तेज बल सिंह ने कहा, 'सरकारी राशन दलालों को बेचने की शिकायत मिल रही है। दलालों पर अवैध व्यापार करने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सरकारी दुकानों का निरीक्षण भी किया जाएगा। उपभोक्ता राशन बेचते हुए मिलते हैं तो उन्हें लाभ का पात्र नहीं मानकर राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। राशन की खरीद फरोख्त अवैध है।'

हरिद्वार में ढाई लाख से अधिक लोगों को मिल रहा फ्री राशन

केंद्र सरकार की ओर से जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर ढाई लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाता है। राशन कार्ड धारकों को अंत्योदय योजना (गुलाबी राशन कार्ड) पर 13.3 किलो ग्राम गेहूं और 21.7 किलो ग्राम चावल मुफ्त में मिलता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (सफेद राशन कार्ड) पर 1.9 किलो ग्राम गेहूं 3.1 किलो ग्राम चावल प्रति यूनिट के हिसाब से मुफ्त में बांटा जाता है। हर माह उपभोक्ताओं की शहर की विभिन्न राशन की दुकानों पर कार्ड से फ्री राशन प्राप्त करने के लिए लंबी लाइनें लगती हैं। उपभोक्ता राशन की दुकान से गेहूं और चावल लेते हैं। लेकिन दुकानों से राशन लेने के बाद उपभोक्ता चावल को दुकानों के पास सक्रिय दलालों को बेच देते हैं।

हरिद्वार जिले में उपभोक्ताओं की स्थिति

हरिद्वार। जिले में 4,25,633 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बने हुए हैं। जिले में अंत्योदय अन्न योजना के गुलाबी राशन कार्डों की संख्या 36,232 है। साथ ही सफेद राशन कार्डों की संख्या 2,18,523 है। इन राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन मिलता है। वहीं राज्य खाद्य सुरक्षा अन्न योजना के पीले राशन कार्ड की संख्या 1,70,878 है। इन राशन कार्ड धारकों को महीने का 7.5 किलो ग्राम चावल 11 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।