AI-Powered JEE Preparation Launched by Aakash Institute for Aspiring Engineers एआई और अनुभवि शिक्षक कराएंगे जेईई की तैयारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAI-Powered JEE Preparation Launched by Aakash Institute for Aspiring Engineers

एआई और अनुभवि शिक्षक कराएंगे जेईई की तैयारी

आकाश इंस्टीट्यूट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक नया प्लेटफार्म लांच किया है। इस प्रोग्राम में 500 से अधिक अनुभवी शिक्षक शामिल होंगे। पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 24 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
एआई और अनुभवि शिक्षक कराएंगे जेईई की तैयारी

आईआईटी या दुनिया के किसी बड़े इंजीनियरिंग कालेज में दाखिले का सपना देख रहे युवा अब शिक्षकों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से जेईई परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। आकाश इंस्टीट्यूट ने इसके लिए खास तैयारी प्लेटेफार्म लांच किया है। सोमवार को दिलाराम चौक स्थिति कार्यालय में संस्थान के यूपी उत्तराखंड के रीजनल हैड डीके मिश्रा ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आकाश इन्विक्टस नाम से लांच इस खास प्रोग्राम में एआई के साथ ही देश भर के करीब पांच सौ से ज्यादा अनुभवी शिक्षक इसमें परीक्षार्थियों को तैयारी कराएंगे। इसके लिए देहरादून सहित देश भर के 25 शहरों को चुना गया है। जहां ग्यारहवीं के बाद दो और दसवीं के बाद तीन साल तक इसके तहत तैयारी करवाई जाएगी। इस कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेस टेस्ट होगा। उसके टॉपरों को ही इस कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।

संस्थान के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने बताया कि ये अत्याधुनिक तकनीकों और अनुभव पर आधारित कोर्स होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई इससे बेहतर पाठ्य सामग्री तैयार कर सकता है तो तो हम आपको पुरस्कृत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।