Bus carrying tourists from Delhi overturns near Mussoorie 27 onboard मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों की बस पलटी, एक घायल, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBus carrying tourists from Delhi overturns near Mussoorie 27 onboard

मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों की बस पलटी, एक घायल

दिल्ली से पर्यटकों को लेकर जा रही एक बस मसूरी के पास हाईवे पर पलट गई। बस में 27 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। अन्य सभी सुरक्षित हैं। घटना सुबह पानीवाला बैंड के पास हुई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 18 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
मसूरी में दिल्ली के पर्यटकों की बस पलटी, एक घायल

दिल्ली से पर्यटकों को लेकर आई बस मसूरी के पास हाईवे पर पलट गई। बस में ड्राइवर समेत 27 पर्यटक सवार थे। इसमें एक को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार दिया गया। बाकी पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस को शुक्रवार तड़के जानकारी मिली की थी मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानीवाला बैंड के पास एक बस पलट गई है। मसूरी कोतवाली प्रभारी के साथ ही बार्लोगंज चौकी इंचार्ज मयफोर्स मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किए। बस सवार पर्यटकों ने बताया कि वह रात 11 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए रवाना हुए थे। सुबह जैसे ही मसूरी से पहले पानीवाला बैंड के पास पहुंचे तो अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि बस की रफ्तार काफी धीमी थी। बस पलटने से दिल्ली निवासी अर्चित शुक्ला को चोटें आई हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस ने अस्पताल पहुंचाया। अन्य बस सवार पर्यटकों को पुलिस ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर मसूरी पहुंचाया। बसूरी विजय पार्क, मौजपुर निवासी 25 वर्षीय जसवंत चला रहा था। मसूरी इंस्पेक्टर ने बताया कि बस की कमानी टूटने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए दोनों तरफ पुलिस तैनात कर वाहनों का संचालन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।