उत्तराखंडी फीचर फिल्म कारा एक प्रथा हुई सम्मानित
दिल्ली में आयोजित दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंडी फीचर फिल्म 'कारा एक प्रथा' को स्पेशल फेस्टिवल मेंशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है और 2005 की सत्य...

दिल्ली में आयोजित दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंडी फीचर फिल्म कारा एक प्रथा को सम्मानित किया गया। फेस्टिवल ज्यूरी ने इस फीचर फिल्म को स्पेशल फेस्टिवल मेंशन अवार्ड से नवाजा। फेस्टिवल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली यह इकलौती फिल्म रही। फिल्म के निर्माता, निर्देशक परिणीता बडोनी और सुनील बडोनी ने बताया कि कारा एक प्रथा फिल्म घेरलू हिंसा को लेकर बनाई गई है। 2005 की एक सत्य घटना से प्रेरित होकर बनी इस फिल्म ने समारोह में जमकर सुर्खियां भी बटोरी हैं। परिणीता बडोनी ने बताया कि इस फिल्म को अभी और भी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भेजने की योजना है।
इस फ़िल्म को अपने अनूठे विषय और कलाकारों के दमदार अभिनय के कारण सिनेमाघरों में भी दर्शकों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।