Haldwani Lawyers Demand Death Penalty for Terrorists in Pahalgam Incident पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के हत्यारों को क्रूरता की सजा मिले, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Lawyers Demand Death Penalty for Terrorists in Pahalgam Incident

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के हत्यारों को क्रूरता की सजा मिले

बार एसोसिएशन हल्द्वानी ने किया विरोध प्रदर्शन कहा, पाक की कायराना हरकतों से अशांति

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 26 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के हत्यारों को क्रूरता की सजा मिले

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के साथ क्रूरता करने वाले आतंकियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। यह कहना है घटना से गुस्साए बार एसोसिएशन हल्द्वानी का। उन्होंने शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। शनिवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जजी में पहलगाम की घटना पर आतंकी संगठनों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई को ज्ञापन देते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि दुश्मनों की कायराना हरकतों के कारण कई परिवार उजड़ गए। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से शीघ्र कोई कठोर कार्रवाई की मांग की है। संचालन सचिव मोहन बिष्ट ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष सुनील सिंह, भगवती पडलिया, संयुक्त सचिव योगेश चंद्र, कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार, लेखाधिकारी आरपी पांडे, कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र सिंह, लोकेश राज चौधरी, मोहित पांडेय, योगेंद्र कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।