नैनीताल रोड में नगर निगम बनाएगा पार्किंग
हल्द्वानी नगर निगम जल्द ही नैनीताल रोड पर पार्किंग स्थल बनाने जा रहा है। इसके लिए जगह का चिह्नीकरण किया गया है। नगर आयुक्त ने शहरी विकास विभाग की टीम के साथ सोमवार को निरीक्षण किया। शहर में पार्किंग...

हल्द्वानी। नगर निगम जल्द ही नैनीताल रोड में पार्किंग स्थल बनाएगा। इसके लिए जगह का चिह्नीकरण शुरू कर दिया गया है। सोमवार को नगर आयुक्त ने उत्तराखंड शहरी विकास विभाग की टीम के साथ इसके लिए निरीक्षण किया। हल्द्वानी में पार्किग की कमी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी शहर के मुख्य मार्ग नैनीताल रोड में बनी रहती है। व्यापारियों के साथ ही लोग लगातार पार्किंग स्थल बनाए जाने की मांग करते हैं। अब निगम ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को नगर आयुक्त ने यूयूएसडीए की टीम के साथ निरीक्षण किया। पार्किंग के लिए उपयुक्त जगहों को चिह्नित किया गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि जल्द ही नए पार्किंग स्थल बना दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।