Nainital Employees Protest Parking Fee Hike Demand Free Parking for Locals स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग निशुल्क करने की मांग, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNainital Employees Protest Parking Fee Hike Demand Free Parking for Locals

स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग निशुल्क करने की मांग

नैनीताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने नगर पालिका द्वारा नागरिकों से 25 रुपए प्रति घंटे पार्किंग शुल्क वसूलने के निर्णय का विरोध किया है। परिषद ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर पार्किंग को निःशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग निशुल्क करने की मांग

नैनीताल। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने नगर पालिका की ओर से स्थानीय नागरिकों से 25 रुपए प्रति घंटा पार्किंग शुल्क वसूलने के निर्णय पर आपत्ति जताई है। परिषद ने इस पर पुनर्विचार की मांग की है। परिषद की वर्चुअल बैठक में सभी सदस्यों ने स्थानीय नागरिकों व कर्मचारियों के लिए पार्किंग निःशुल्क किए जाने की एक स्वर में मांग की। परिषद के जिला अध्यक्ष असलम अली ने बताया कि नगर में बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्य के सिलसिले में आते हैं, ऐसे में पार्किंग शुल्क से उन पर आर्थिक भार बढ़ेगा। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कहा कि शीघ्र ही परिषद का एक शिष्टमंडल देहरादून में शहरी विकास सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। आइए दौरान परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष इसरार बेग, डीएसबी शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, संजय जोशी, नवल बिनवाल, भूपाल सिंह, आनंद सिंह जलाल, प्रताप सिंह मनराल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।