चौकोड़ी के युवक की मौत मामले में अज्ञात ट्रक चालक पर मुकदमा
हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर एक युवक की मौत हो गई। योगेश अपने चचेरे भाई प्रकाश के साथ पार्टी से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने योगेश के पिता की तहरीर पर लापरवाही...

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर रविवार रात हुए हादसे में युवक की मौत के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। चौकोड़ी, बेरीनाग निवासी सुंदर पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 27 साल का बेटा योगेश चचेरे भाई प्रकाश के साथ रविवार रात रानीबाग की तरफ से एक पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान नैनीताल रोड पर एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में योगेश की दर्दनाक मौत हो गई। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।