बागजाला में जेजेएम का काम पूरा करने की मांग
हल्द्वानी के बागजाला गौलापार में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत रुकी पेयजल योजना के काम को पूरा करने की मांग की है। किसान महासभा के नेतृत्व में उन्होंने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया...

हल्द्वानी, संवाददाता। बागजाला गौलापार में जल जीवन मिशन की रुकी पेयजल योजना का काम पूरा करने की मांग ग्रामीणों ने की है। मंगलवार को किसान महासभा के नेतृत्व में गौरापड़ाव कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने सहायक अभियंता बीसी बेलवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव में हर घर नल, हर घर जल योजना का काम अधूरा है। जिससे गांव में पेयजल संकट का समाधान नहीं हो रहा है। इस स्थिति में भीषण गर्मी के दौरान लोगों को पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने तुरंत योजना का काम शुरू किए जाने की मांग की है। इस मौके पर भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पांडे, अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला अध्यक्ष उर्मिला रैक्वाल, उपाध्यक्ष विमला देवी, सचिव वेद प्रकाश, प्रचार सचिव पंकज चौहान, कोषाध्यक्ष मीना भट्ट, भावना देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।