World Veterinary Day Seminar Animal Health Tech Team Celebrated in Nainital विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक सम्मानित, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsWorld Veterinary Day Seminar Animal Health Tech Team Celebrated in Nainital

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक सम्मानित

विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर नैनीताल में आयोजित सेमिनार में उत्कृष्ट सेवाओं का सम्मान -

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 26 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक सम्मानित

हल्द्वानी, संवाददाता। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को पशुपालन विभाग जिला नैनीताल के निर्देशन में ‘एनिमल हेल्थ टेक्स ए टीम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि अपर निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ. आरएस नितवाल रहे। सेमिनार में वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरके पाठक, डॉ. राजीव सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु धर्मसक्तू, डॉ. स्वाति भोज, डॉ. गरिमा बिष्ट, डॉ. रिजवाना बेगम, पशुधन प्रसार अधिकारी राकेश, संजय कुमार, निधि बिष्ट, फार्मेसी अधिकारी अरुण वर्मा, सरिता तरागी, वैक्सीनेटर्स भगवत बिष्ट व पशुधन सहायक दीपा देवी को विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही, सेवानिवृत्त पशुचिकित्साविद डॉ. एमएस. नयाल, डॉ. पीएस रावत, डॉ. पीसी कांडपाल, डॉ. जीएस. धामी, डॉ. आरएस. खड़ायत और डॉ. अनुज अग्रवाल को भी श्रद्धापूर्ण सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव पंत, डॉ. विनीता तोलिया, डॉ. अनिल रावत, डॉ. हिमांशु पांडे, डॉ. पवन मेलकानी, डॉ. नितिन बिष्ट, डॉ. आरए दीक्षित और डॉ. स्वाति भोज ने किया। इस अवसर पर विभिन्न पशु चिकित्सालयों में एंटी रेबीज टीकाकरण कैम्प भी आयोजित किए गए, जिसमें सैकड़ों पशुओं को टीका लगाया गया। समारोह ने पशु स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के प्रति समर्पण और टीम भावना की मिसाल प्रस्तुत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।