Blood Donation Camp in Jaspur 32 Donors Participate in Tribute to Baba Gurbachan Singh जसपुर में 32 लोगों ने रक्तदान किया, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBlood Donation Camp in Jaspur 32 Donors Participate in Tribute to Baba Gurbachan Singh

जसपुर में 32 लोगों ने रक्तदान किया

संत निरंकारी भवन में लगे एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 24 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
जसपुर में 32 लोगों ने रक्तदान किया

जसपुर। संत निरंकारी भवन में लगे एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। गुरुवार को संत निरंकारी भवन में लगे शिविर का शुभारंभ जोनल इंचार्ज जसविंदर सिंह, अरुण कुमार ने किया। जसविंदर सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह महाराज की कुछ असामाजिक तत्वों ने हत्या कर दी थी। तो बाबा हरदेव सिंह ने कहा था कि खून का बदला खून से नहीं बल्कि खून देकर करेंगे। तब से हर वर्ष 24 अप्रैल को मानवता को जिंदा रखने के लिए रक्तदान कराया जाता है। एलडी भट्ट अस्पताल काशीपुर की टीम ने रक्त एकत्र किया। पूर्व जोनल इंचार्ज राजकपूर, जोनल इंचार्ज ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यहां सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलौत, निकेश अग्रवाल, संजय गोयल, राजकपूर, दीपक कुमार, अमरजीत सिंह, करण सिंह, नीलम, विजयपाल, विजेंद्र, सुरेंद्र, वीरेंद्र, पूजा, माया, महक, शकुंतला, साक्षी, पुनीता रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।