जीआरपी की आपरेशन मुक्ति टीम ने कराया बच्चों का दाखिला
पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखंड के निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत 43 बच्चों को विभिन्न विद्यालयों में दाखिला दिया गया है। अभियान की टीम ने शिक्षा से वंचित बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें...
पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखंड के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत गठित राजकीय रेलवे टीम उत्तराखंड द्वारा अब तक शिक्षा से वंचित 43 बच्चों का विभिन्न विद्यालयों में दाखिला करवाया जा चुका है। जीआरपी उत्तराखंड की ऑपरेशन मुक्ति की टीम प्रभारी उप निरीक्षक रचना देवरानी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए हेड कांस्टेबल रजनी नौटियाल को कोटद्वार,हेड कांस्टेबल रमेश गिरी को कुमाऊं व महिला कांस्टेबल ममता और कांस्टेबल अमित को रुड़की व हरिद्वार क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई थी। बताया कि दो माह के इस अभियान में शिक्षा से वंचित, कबाड़ बीनने और गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लगे हुए बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।