Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsCulvert Blockage Causes Distress in Khairna Market Amidst Neglected Repairs
कलमठ बंद होने से बाजार में जमा हो रहा कचरा
फोटो गरमपानी। खैरना की मुख्य बाजार में बने कलमठ को ठीक करने के नाम पर लोनिवि नेशनल हाईवे खंड ने ऊपर से सीमेंट के लेयर बना दी। कलमठ के ऊपर सीमेंट और मल
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 23 Oct 2024 08:05 PM

गरमपानी। खैरना की मुख्य बाजार में बने कलवर्ट को ठीक करने के नाम पर लोनिवि नेशनल हाईवे खंड ने ऊपर से सीमेंट की लेयर बना दी। कलवर्ट के ऊपर सीमेंट और मलबा अंदर भरने से कलवर्ट पूरी तरह बंद हो गया। आसपास के घरों और बाजार की गंदगी और कचरा मुख्य बाजार के बाहर जमा होने लगा है। दुर्गंध के कारण लोग परेशान हैं। जिला पंचायत सदस्य अंकित साह ने एनएच पर कोई काम न करने का आरोप लगाया है। कहा कि बार-बार कहने के बाद भी कोई अधिकारी निरीक्षण तक नहीं कर रहा है। एनएच के एई जीके पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मौके पर जाकर निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।