Government Completes Three Years Multi-Purpose Camp in Khairna बहुउद्देशीय शिविर में समस्याओं का हुआ समाधान, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsGovernment Completes Three Years Multi-Purpose Camp in Khairna

बहुउद्देशीय शिविर में समस्याओं का हुआ समाधान

गरमपानी, संवाददाता। महिला सभागार खैरना में सरकार के तीन साल पूरे होने पर रविवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 23 March 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
बहुउद्देशीय शिविर में समस्याओं का हुआ समाधान

गरमपानी, संवाददाता। महिला सभागार खैरना में सरकार के तीन साल पूरे होने पर रविवार को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का मिशन, बाल विकास परियोजना बेतालघाट, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, जन सुविधा कल्याण शिविर, गैस एजेंसी, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पशु पालन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग बेतालघाट, समाज कल्याण विभाग और विद्युत सेवा के स्टॉल लगाए गए। समाज कल्याण के स्टॉल में 10 लोगों पेशन संबंधी समस्याओं का निदान कराया। ग्राम्य विकास के स्टॉल में 30, गैस एजेंसी बेतालघाट में एक, स्वास्थ्य विभाग में 92 लोगों की समस्या का समाधान किया गया। इस दौरान आठ लोगों को लक्ष्मी किट और आठ लाभार्थियों को लखपति दीदी किट बांटी गई। यहां तहसील श्रीकैंची धाम के एसडीएम बीसी पंत, तहसीलदार बीसी भंडारी, नरेश असवाल, चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत, डॉ. योगेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, भाजपा गरमपानी मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी, बेतालघाट भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दलीप बोहरा, एसडीओ मनोज तिवारी, पटवारी विजय नेगी, रवि पांडे मौजूद रहे। इधर, सेवा सुशासन और विकास के तीन साल पूरे होने पर छड़ा खैरना के निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी को पंचायत छड़ा खैरना में उत्कृष्ट कार्य के लिए कुमाऊं आयुक्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।