पूर्व सैनिकों ने की विश्राम गृह बनाने की मांग
पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति ने पासपोर्ट कार्यालय खोलने और सैनिक विश्राम गृह बनाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि जिले में पूर्व सैनिकों की...

पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति ने जिले में पासपोर्ट कार्यालय खोलने और सैनिक विश्राम गृह बनाये जाने की मांग की है। सोमवार को पूर्व सैनिक जनकल्याण समिति के अध्यक्ष दान सिंह वल्दिया के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया। कहा कि जिले में पूर्व सैनिकों की बड़ी तादाद है, जिले भर से पूर्व सैनिक विभिन्न कार्यों के लिए जिला मुख्यालय आते हैं। जिला मुख्यालय में सैनिक विश्राम गृह में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व सैनिकों ने सैनिक विश्राम गृह और एक जनमिलन केंद्र बनाये जाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने पासपोर्ट कार्यालय और पूर्व सैनिकों ने ब्रिगेड कैंटीन को यूआरसी की जगह स्टेशन कैंटीन बनाये जाने की मांग की। इस दौरान ललित धानिक, संजय खनका, लक्ष्मण वल्दिया, सुरेंद्र बोहरा, जितेंद्र खनका, उमेद सिंह बोहरा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।