मुनस्यारी-मिलम सड़क का एसडीएम ने निरीक्षण किया
मुनस्यारी में एसडीएम आशीष जोशी ने मुनस्यारी-मिलम सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों को मार्ग को दुरस्त करने के निर्देश दिए। बुगडियार तक मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया गया है और शेष सड़क में शीघ्र यातायात...

मुनस्यारी। चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-मिलम सड़क का एसडीएम आशीष जोशी ने निरीक्षण किया। रविवार को अधिकारियों के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सड़क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से मार्ग को दुरस्त करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बुगडियार तक मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया गया है। शेष सड़क में भी शीघ्र यातायात सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बाद में उन्होंने पैदल मार्ग का भी उन्होंने निरीक्षण किया। एसडीएम ने लोनिवि, बीआरओ, खाद्य विभाग के अधिकारियों को मल्ला जोहार में जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने को भी कहा। यहां कानूनगो भुवन लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।