डोईवाला में अवैध खनन से ग्रामीण परेशान
डोईवाला क्षेत्र में सुसवा नदी में रात के समय अवैध खनन हो रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत दी है कि खनन व्यापारी रात में मशीनों से खनन सामग्री भरते हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और...

डोईवाला क्षेत्र स्थित सुसवा नदी में अवैध खनन की शिकायत तहसीलदार से की गई है। लोगों का आरोप है कि रात में ससुवा नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। तहसीलदार से की गई शिकायत में लोगों ने कहा है कि देहरादून अंतर्गत डोईवाला विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन का कारोबार तेजी से पनप रहा है। यहां सुसवा नदी में शाम ढलते ही खनन कार्य शुरू हो जाता है। तमाम खनन व्यापारियों के ट्रैक्टर ट्राली नदी क्षेत्र में घुस जाते हैं और रातभर यहां बड़ी-बड़ी मशीनों से अवैध खनन सामग्री भरकर ट्रैक्टर ट्रालियों से इसका ढुलान किया जाता है। अवैध खनन का ढुलान करने वाले वाहन ओवरलोड होकर रात्रि भर गांव से होकर गुजरते हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में रात्रि में माहौल शांत नहीं रहता है। खनन सामग्रियों के वाहनों में ओवरलोड ढुलान होने से तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। क्षेत्र में अवैध खनन से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं भी बनी रहती है। तहसीलदार सोहन सिंह रागड़ ने कहा कि वह लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। अवैध खनन में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।