Joint Action Against Smoking and Tobacco Use in Public Places by Police and Health Department सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों का होगा चालान , Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsJoint Action Against Smoking and Tobacco Use in Public Places by Police and Health Department

सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों का होगा चालान

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के उपयोग के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। नाबालिगों को तंबाकू बेचने वालों पर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 2 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों का होगा चालान

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों का उपयोग करने वालों पर एक्शन लेगी। नियम विरुद्ध क्षेत्र में तंबाकू की बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। बुधवार को श्रीनगर सीओ अनुज कुमार ने गीता भवन आश्रम में स्थानीय लोगों और व्यापारियों की बैठक ली। उन्हें तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का उपयोग प्रतिबंधित है। बावजूद, चेकिंग अभियान में क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पाबंदी को उल्लंघन करता मिला, तो उसका कोटपा ऐक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा। तंबाकू और धूम्रपान को प्रोत्साहित करने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि नाबालिगों को भी तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकान संचालकों का भी चालान किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य समाज की स्थापना में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की। मौके पर लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, एसआई उत्तम रमोला, डॉ आशीष गुसाईं, बालाजी सेवा संस्था से ममता थापा, अजीत सिंह, भुवन बोनाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।