प्राचीन जानकी गुफा के महंत बने रघुनाथ दास
प्राचीन जानकी गुफा ब्रह्मपुरी में संत समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रघुनाथ दास को महंत बनाया गया। कार्यक्रम में स्वामी ईश्वर दास ने कहा कि युवा संतों को सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।...

प्राचीन जानकी गुफा ब्रह्मपुरी में संत समाज की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रघुनाथ दास को प्राचीन जानकी गुफा ब्रह्मपुरी का महंत बनाया गया। प्राचीन जानकी गुफा ब्रह्मपुरी में विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश और श्री रामानंद वैष्णव विरक्त मंडल समिति हरिद्वार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्राचीन जानकी गुफा ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर चक्रपाणि दास के शिष्य रघुनाथ दास का पट्टाभिषेक हुआ। विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवा संतों को आगे आकर सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ना चाहिए। हमारी पौराणिक सभ्यता को जोड़ते हुए सनातन धर्म के लिए गुरु परंपरा को आगे बढ़ने का सबसे सरल मार्ग है। गुरुभक्ति कथाओं के माध्यम से हमें लोगों को जागरूक कर सनातन धर्म से जोड़ते हुए युवाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करना चाहिए। मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष योगानंन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी वृंदावन दास, महामंडलेश्वर विष्णु दास, महामंडलेश्वर दुर्गा दास, महामंडलेश्वर हठ योगी, महामंडलेश्वर हरिचरण दास, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य, महंत सूरज दास, महंत पहलाद दास आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।