अवैध तरीके से बन रही बहुमंजिला इमारतों का निर्माण रोका जाए
ऋषिकेश में छात्र नेताओं ने अवैध निर्माणों के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि बिना मानचित्र...

ऋषिकेश में लगातार शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर छात्र नेताओं ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। गुरुवार को छात्र नेताओं ने तहसील में एमडीडीए के उपसचिव एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करवाया जा रहा है। हरिद्वार मार्ग पर विक्रम एसोसिएशन के समीप, पुरानी चुंगी हरिद्वार मार्ग पर गंगा नदी के ऊपर सहित अन्य कई जगहों पर मानकों के विपरित बहुमंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
एमडीडीए ऐसे रसूखदारों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है, जबकि निर्धन वर्ग के लोगों को घर बनाने पर भी परेशान किया जाता है। छात्र नेता मानव रावत ने कहा कि प्राधिकरण का पक्षपातपूर्ण रवैया सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कई बार प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, सचिव मोहन बर्निया, सहायक अभियंता शशांक सक्सेना को लिखित और मौखिक रूप में शिकायत की गई, लेकिन सब चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में एमडीडीए के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कार्तिक कुशवाहा, आशीष कुमार, मानव रावत, सुजल थापा, दीपक आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।