Disaster Relief Team Saves Lives in Kaliyar 24-Hour Vigil on Ganga Canal मासूम समेत दो को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsDisaster Relief Team Saves Lives in Kaliyar 24-Hour Vigil on Ganga Canal

मासूम समेत दो को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला

कलियर शरीफ में आपदा राहत दल लगातार गंगनहर में कर रहा रेस्क्यूहान, संतराम सिंह और राहुल कुमार को मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास सूचना मिली कि गंग

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 17 Sep 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on
मासूम समेत दो को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला

आपदा राहत दल का कलियर में काफी मददगार साबित हो रहा है। 24 घंटे दल की ओर से गंगनहर में निगरानी की जा रही है। उर्स में अब तक चार जायरीनों को डूबने से बचाया गया है। मंगलवार को 8 वर्षीय बच्ची और 44 वर्षीय व्यक्ति को आपदा राहत दल ने अपनी जान पर खेल गंगनहर से सकुशल बाहर निकाल लिया। परिवार और स्थानीय पुलिस व जायरीनों ने आपदा राहत दल की पीठ थपथपाई है। एडिशनल एसआई बिशन सिंह खड़का, हेड कांस्टेबल विनोद नेगी, वीरेंद्र कुमार, सुभाष तोमर, सुनील चौहान, संतराम सिंह और राहुल कुमार को मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास सूचना मिली कि गंगनहर में आसमा उम्र 8 वर्षीय पिता नदीम थाना अजमेर शरीफ दिल्ली और मोहम्मद शफीक उम्र 44 वर्ष निवासी जम्मू कश्मीर गंगनहर की तेज धार में बहकर डूब रहे हैं। जिसके बाद आपदा राहत दल ने तुरंत मोटर बोट से आसमा और शफीक के पास पहुंचकर उन्हें सकुशल गंगनहर से बाहर निकाल कर जान बचा ली। टीम के रेस्क्यू की कलियर में जमकर तारीफ हो रही है। अधिकारियों ने भी आपदा राहत दल के रेस्क्यू की ओर 24 घंटे निगरानी और अलर्ट रहने पर सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।