कलियर नपं की पहली बोर्ड बैठक में रखे 19 प्रस्ताव
कलियर, संवाददाता। नगर पंचायत पिरान कलियर में गुरुवार को आयोजित पहली बोर्ड बैठक में नगर पंचायत कार्यालय के लिए भवन, जल निकासी के लिए नाले-नालियों का नि
नगर पंचायत पिरान कलियर में गुरुवार को आयोजित पहली बोर्ड बैठक में नगर पंचायत कार्यालय के लिए भवन, जल निकासी के लिए नाले-नालियों का निर्माण, सीवर लाइन, पीपल चौक का सौंदर्यीकरण और सफाई व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव पास किए गए। इस बैठक में कुल मिलाकर 19 प्रस्ताव पारित किए गए। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किए गए। नगर पंचायत पिरान कलियर की पहली बोर्ड बैठक हज हाउस के सभागार में अध्यक्ष समीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम में सबसे पहले सभासदों का परिचय कराया गया। इसके बाद सभासद नाजिम त्यागी ने साफ-सफाई, पथ प्रकाश, नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे और पानी के लिए वॉटर कूलर लगवाने का मुद्दा उठाया। सभासद दिलबाग, अमजद मलिक, रेशमा परवीन ने वेंडिंग जोन, सीवर लाइन बिछवाने और राज्य व केंद्र की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को उनका लाभ दिलवाने का प्रस्ताव रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।