Rudki Administration Frees Public Lands from Illegal Occupation दो चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsRudki Administration Frees Public Lands from Illegal Occupation

दो चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया

रुड़की/भगवानपुर। शनिवार को रुड़की के नन्हेड़ा अन्नतपुर और भगवानपुर के बड़ेडी बुजुर्ग में प्रशासन की टीम ने सार्वजनिक भूमियों को कब्जा मुक्त कराया। साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 17 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
दो चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया

शनिवार को रुड़की के नन्हेड़ा अन्नतपुर और भगवानपुर के बड़ेडी बुजुर्ग में प्रशासन की टीम ने सार्वजनिक भूमियों को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही भूमि पर दोबारा कब्जा कठोर कार्रवाई अमल में लाने की बात अधिकारियों ने ग्रामीणों को कही। एसडीएम रुड़की के निर्देशानुसार शनिवार को राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार अपनी टीम के साथ नन्हेड़ा अन्नतपुर पहुंचे, जहां पिछले काफी समय से बंद पडे एक चकमार्ग को कब्जामुक्त कराया। सुशील कुमार ने बताया कि चकमार्ग बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर चकमार्ग को कब्जामुक्त कराने के बाद ग्रामीणों के लिए खुलवा दिया है।

इसके साथ ही बढ़ेडी बुजुर्ग और सिरचंदी गांव की सीमा पर भी एक चकमार्ग पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया था। मामले की शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवाया। इसके साथ ही दोनों स्थानों पर दोबारा कब्जा होने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी ग्रामीणों को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।