Tourist Influx in Uttarakhand for New Year Celebrations Hotels 50 Booked थर्टी फस्ट के लिए चोपता-दुगलविट्टा में 50 फीसदी होटल बुक, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsTourist Influx in Uttarakhand for New Year Celebrations Hotels 50 Booked

थर्टी फस्ट के लिए चोपता-दुगलविट्टा में 50 फीसदी होटल बुक

द्रप्रयाग। संवाददाता थर्टी फस्ट और नए साल के जश्न को मनाने के लिए उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। चोपता-दुगलविट्टा, सारी

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 30 Dec 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on
थर्टी फस्ट के लिए चोपता-दुगलविट्टा में 50 फीसदी होटल बुक

थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न को मनाने के लिए उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। चोपता-दुगलविट्टा, सारी आदि स्थानों पर 50 फीसदी होटल बुक हो गए हैं। जबकि थर्टी फर्स्ट को और भी पर्यटकों के आने की उम्मीद है। हालांकि बीते वीकेंड पर भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच थे। बीते सालों की तुलना में सुविधाओं की कमी के चलते पर्यटन कारोबार में ज्यादा इजाफा तो नहीं हुआ किंतु पर्यटकों का यहां आना लगातार जारी है। इस साल थर्टी फर्स्ट और नए साल को लेकर चोपता और दुगलविट्टा में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। चोपता क्षेत्र में काफी बर्फ है जिसके चलते पर्यटक यहां आ रहे हैं। 30 दिसम्बर को 25 फीसदी होटल बुक थे जबकि 25 फीसदी बुकिंग आ चुकी है। थर्टी फर्स्ट को और भी पर्यटकों के आने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोपता दुगलविट्टा में छोटे बड़े करीब 45 होटल हैं जहां डेढ़ हजार तक पर्यटक रुक सकते हैं अन्य कैंप, टेंट और होम स्टे ऊखीमठ, सारी में ठहरते हैं। स्थानीय कारोबारी दिनेश बजवाल ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नए साल पर अच्छी संख्या में पर्यटकों के चोपता क्षेत्र में आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।