Arya Samaj Kashipur Elects Atul Kumar Rastogi as President for 2025-26 आर्य समाज काशीपुर के प्रधान बने अतुल रस्तोगी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsArya Samaj Kashipur Elects Atul Kumar Rastogi as President for 2025-26

आर्य समाज काशीपुर के प्रधान बने अतुल रस्तोगी

काशीपुर में आर्य समाज का वार्षिक चुनाव हुआ, जिसमें अतुल कुमार रस्तोगी को सर्व सम्मति से प्रधान चुना गया। चुनाव की प्रक्रिया आर्य प्रतिनिधि सभा के नियमानुसार संपन्न हुई। संजय अग्रवाल मंत्री, अजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 18 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
आर्य समाज  काशीपुर के प्रधान बने अतुल रस्तोगी

काशीपुर।आर्य समाज काशीपुर का वर्ष 2025-26 का वार्षिक चुनाव में अतुल कुमार रस्तोगी को सर्व सम्मति से प्रधान चुना गया l रविवार को श्री आर्य समाज मंदिर मोहल्ला लाहौरियान में साप्ताहिक यज्ञ एवं सत्संग के पश्चात चुनाव संपन्न हुआ। आर्य प्रतिनिधि सभा देहरादून, के नियमानुसार सारी चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराया। चुनाव में सर्वसम्मति से अतुल कुमार रस्तोगी- प्रधान और संजय अग्रवाल - मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुएl वहीं उपप्रधान पद पर अजय अग्रवाल निर्वाचित किए गएlउप मंत्री पद पर मनोज कुमार विश्नोई, दूसरे उप मंत्री और प्रचार मंत्री पद पर विकल्प गुड़िया निर्वाचित घोषित किए गएl कोषाध्यक्ष पद पर अमरीश गर्ग, आय व्यय निरीक्षक पद पर सुरेश चंद्र तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार उपाध्याय, अधिष्ठाता आर्यवीर दल के लिए मयंक अग्रवाल एवं द्रोणा सागर स्थित श्री मद्यानंद आश्रम के लिए एडवोकेट वीरेंद्र कुमार चौहान का प्रबंधक पद पर भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ ।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आर्य समाज काशीपुर के पूर्व प्रधान प्रेम प्रकाश गुप्ता एवं सबसे कर्मठ एव वयोवृद्ध सभासद शिवचरण विश्नोई को आर्य समाज काशीपुर का सर्वसम्मति से संरक्षक मनोनीत किया जिसका समर्थन उपस्थित लोगों ने ध्वनि मत से किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।