सितारगंज महाविद्यालय में छात्रों को मिलेगा मुफ़्त टैली कंप्यूटर का प्रशिक्षण
सितारगंज के राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को मुफ्त टैली कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की पहल पर शुरू हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश...

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में छात्रों को मुफ्त टैली कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्रों का कौशल विकास करने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पिछले साल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की थी। बुधवार को मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संवर और सांझी संस्था के संस्थापक विजय राणा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, अतिथि मुकेश सनवाल ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए टैली के लाभों बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री के प्रयास से छात्रों में कौशल विकास करने के लिए सांझी संस्था के सहयोग से प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. रेनू रानी बंसल ने की। संचालन डॉ. शोभा पांडेय और डॉ. राजविंदर कौर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डॉ. विमला सिंह, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. दीपा मखौलिया, डॉ. संजय टम्टा, डॉ. एमसी आर्या, डॉ. दुर्गा तिवारी, डॉ. गीतांजलि मिश्रा, जानकी विश्वकर्मा, कमलेश जोशी, विकास कुमार, द्रौपदी कन्याल, सौरभ भट्ट, अजय कुमार, सुहानी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।