पांच वे दिन आरक्षी परीक्षा में 253 अभ्यर्थी पास
रुद्रपुर में शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस आरक्षी शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा के पांचवें दिन 347 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 253 उत्तीर्ण हुए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया...

रुद्रपुर। हल्की बूंदाबांदी के बीच शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित उत्तराखंड पुलिस आरक्षी शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा के पांच वें दिन 347 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 253 उत्तीर्ण हुए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस बल की देख-रेख में सभी स्पर्धाओं को कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी की गई हैं। सोमवार को 281 में से 174, मंगलवार को 313 में से 220, बुधवार को 327 में से 230 और गुरुवार को 340 में से 253 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि शुक्रवार को परिक्षा के पांच वें दिन 347 में से 253 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है। वहीं 6 मार्च तक पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।