पैण्डुला में 10 लाख से बने आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण
विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला में 10 लाख रुपये से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया। इस केंद्र में बच्चों के लिए पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए भी...

विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डुला में खंड विकास अधिकारी सुमनलता ने 10 लाख रुपये से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। केंद्र में एक हॉल के साथ, एक स्टोर रूम, एक किचन और अलग से एक शौचालय की व्यवस्था है। बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुमनलता ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के लिए पूरक पोषक, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा, प्री-स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। कहा कि महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक समर्थन सहायता और परामर्श के अलावा कुछ आंगनबाड़ी केंद्र महिलाओं को आय के अवसर भी देते हैं। बाल विकास की सुपरवाइजर ललित धनाई ने राज्य सरकार की ओर से संचालित बाल विकास की योजना के बारे में बताया।
निवर्ममान प्रधान पैण्डुला सुनय कुकशाल ने कहा कि ग्रामीण लम्बे समय से आंगनबाड़ी केंद्र की मांग कर रहे थे। कहा कि पूर्व से ही आंगनबाड़ी केंद पंचायत भवन में ही संचालित किया जा रहा था।अब आंगनबाड़ी केंद्र बनने से बच्चों में खुशी की लहर है। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र गुसांई, उप कार्यक्रम अधिकारी दिनेश, संजय बलोनी, पुष्पा देवी, अर्चना बडोनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।