छात्रों को किया साइबर और यातायात नियमों के प्रति जागरूक
कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने रेनबो पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने साइबर फ्रॉड के बारे में बताया और सही तरीके से...

कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया। श्रीकोट चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने बताया कि साइबर फ्रॉड वर्तमान में देश की सर्वप्रथम समस्या बनी हुई है। कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार किसी न किसी रूप में हो रहा है। उन्होंने साइबर फ्राड के जाल में फंसने की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एण्ड्रोईड फोन का सही प्रकार से इस्तेमाल करने, मेल आईडी के पासवर्ड को सही तरीके से क्रियेट करने, सोशल साइटस पर अपनी किसी भी निजी जानकारी शेयर न करने की बात कही। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। स्कूल में मौजूद परिजनों को नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन न देने व यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बच्चों को बिना ड्राईविंग लाईसेंस के बिना वाहन न चलाने के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रेखा उनियाल, प्रबंधक रिद्धिश उनियाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।