Uttarakhand Board Exam Top Performers Honored by RSS संघ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsUttarakhand Board Exam Top Performers Honored by RSS

संघ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को संघ कार्यालय में सम्मानित किया गया। प्रचार प्रमुख तपन ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 23 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
संघ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को संघ कार्यालय में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख तपन ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। संघ के प्रचार प्रमुख तपन ने कहा कि छात्रों को परीक्षाओं में तैयारी को लेकर टिप्स दिए। कहा कि आज का युवा शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ऐसे युवाओं को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है, ताकि वे भविष्य में आगे बढ़ सकें। छात्रों को प्रोत्साहित करने से उन्हें मनोबल मिलता है, जिससे वे प्रत्येक क्षेत्र में मेहनत करके उपलब्धि हासिल करते हैं। इस मौके पर संघ के विभाग प्रचारक राहुल, जिला प्रचारक पौड़ी नरेश, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर के प्रधानाचार्य मुकेश मैठाणी, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के प्रधानाचार्य भीमराज बिष्ट, भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिक्षक उमेश शुक्ला,नगर प्रचारक मोहित, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।