Student Parliament Formed at Saraswati Vidya Mandir School in Tehri शिवांश अध्यक्ष और अमन प्रधानमंत्री बने, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsStudent Parliament Formed at Saraswati Vidya Mandir School in Tehri

शिवांश अध्यक्ष और अमन प्रधानमंत्री बने

नई टिहरी में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में छात्र संसद का गठन हुआ। शिवांश अध्यक्ष, परीराजा उपाध्यक्ष, और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने नवनिर्वाचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 17 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
शिवांश अध्यक्ष और अमन प्रधानमंत्री बने

नई टिहरी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भागीरथीपुरम में छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें शिवांश अध्यक्ष, परीराजा उपाध्यक्ष, जितेंद्र सेनापति, अनमोल उपसेनापति, अमन प्रधानमंत्री, देवांश उपप्रधानमंत्री, पलक वंदना प्रमुख, निहारिका उपप्रमुख, मयंक न्यायाधीश, अभिनव उपन्यायाधीश चुने गए। जबकि कन्या भारती में तनीजा प्रमुख चुनी गई। इसके साथ ही विष्णु घोष प्रमुख, आदित्य उपप्रमुख, अक्षत पुरस्कार प्रमुख,अभिनव उपप्रमुख, आदित्य चिकित्सा प्रमुख, दीपक उपप्रमुख, अनमोल अनुशासन प्रमुख, नितिन उपप्रमुख, देवांश वाहन प्रमुख, नितिन उपप्रमुख, प्रेमदेव क्रीड़ा प्रमुख, दीपक उपप्रमुख, आदित्य पुस्तकालय प्रमुख अनमोल, उपप्रमुख चुने गए। विद्यालय प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाते हुए दायित्व के अनुरूप कार्य करने की अपेक्षा की।

इस मौके पर रघुवीर गुसाईं, मनोज खंडूड़ी, मकानी देवी, बबीता देवी, अनिता जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।