uttarakhand mausam rain bring relief from heat imd strong winds thunderstorm orange alert weather report उत्तराखंड में बारिश से तपती गर्मी से दी राहत, 2 डिग्री गिरा तापमान; आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand mausam rain bring relief from heat imd strong winds thunderstorm orange alert weather report

उत्तराखंड में बारिश से तपती गर्मी से दी राहत, 2 डिग्री गिरा तापमान; आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली। दिनभर की उमस और चिलचिलाती धूप के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने दस्तक दी। दून और मसूरी में बारिश से मौसम सुहाना हो गया, पर ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादून/मसूरी/हल्द्वानीFri, 11 April 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में बारिश से तपती गर्मी से दी राहत, 2 डिग्री गिरा तापमान; आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली। दिनभर की उमस और चिलचिलाती धूप के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने दस्तक दी। दून और मसूरी में बारिश से मौसम सुहाना हो गया, पर ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

तापमान में दो डिग्री की गिरावट

देहरादून में मौसम में बदलाव से तापमान में दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को जहां तापमान 35 डिग्री से ज्यादा था, गुरुवार को 33.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 20.1 डिग्री रहा।

गेहूं, लीची और आम की फसल को नुकसान

विकासनगर, कालसी, साहिया, चकराता, त्यूणी और सेलाकुई में भी देर शाम बारिश और ओलावृष्टि हुई। खेतों में खड़ी गेहूं, सब्जियां और बगीचों में लीची व आम की फसल को नुकसान पहुंचा। कई जगह पेड़ गिरे।

आकाशीय बिजली से अधेड़ की माैत

ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता में आकाशीय बिजली गिरने से कौंधाखेड़ा गांव के 40 वर्षीय अर्जुन सिंह की मौत हो गई। उनका झुलसा हुआ शव गांव से कुछ दूरी पर मिला। रुद्रपुर में अंधड़ से छह ट्रांसफार्मर फुंके और 15 पोल गिरे।

उत्तराखंड में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार से बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 अप्रैल को बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। 13 अप्रैल को कुमाऊं में बारिश के आसार हैं। 14 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 11-12 अप्रैल को देहरादून समेत हरिद्वार, यूएसनगर, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में 50 से 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होगी।

गढ़वाल में भारी बारिश नाले और गदेरे उफनाए

नंदप्रयाग और रुद्रप्रयाग में बारिश आफत लाई। नंदप्रयाग-सैकोट मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया। नंदप्रयाग में अतिवृष्टि के कारण गदेरा उफान पर आया। इससे अफरातफरी मच गई। रुद्रप्रयाग के जलई गांव में गदेरा उफनाने से एक वाहन बह गया। भीरी के कुसुमगाड़ में नाला उफनाने से लोग सहम उठे। यहां जनहानि नहीं हुई, लेकिन नुकसान हुआ।

पिथौरागढ़ में बारिश के बाद छह से अधिक जंगलों की आग बुझी

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के बाद छह से अधिक जंगलों में लगी आग बुझ गई। चम्पावत, बागेश्वर और नैनीताल के बेतालघाट में अंधड़-बारिश के कारण फलों व फसलों को नुकसान पहुंचा। अल्मोड़ा में बारिश से कोसी में सिल्ट भर गया। इससे कई इलाकों की पानी आपूर्ति ठप रही। वहीं, हल्द्वानी में अंधड़-बारिश से कुछ जगह पेड़ और होर्डिंग धराशायी हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।