Health Minister Reviews Preparations for Char Dham Yatra in Chinyalisaur चारधाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: डॉ रावत, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsHealth Minister Reviews Preparations for Char Dham Yatra in Chinyalisaur

चारधाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: डॉ रावत

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 27 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: डॉ रावत

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ में चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रविवार को चिन्यालीसौड़ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यूजेवीएल विश्राम गृह में स्वास्थ सेवाओं की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएचसी बड़कोट में मरीजों का अत्यधिक लोड व चारधाम यात्रा को देखते हुए अन्य चिकित्सालयों से चिकित्सकों की तैनाती करने को कहा। आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों व ऑक्सीजन सिलेण्डर पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान 108, एम्बुलेंस आदि को तत्काल रिस्पांस देने निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं को उचित- स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान, भागीरथी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राम सुंदर नौटियाल, सीएमओ डॉ बीएस रावत, नोडल अधिकारी डॉ आरसी आर्या, सत्येंद्र राणा, डॉ विजय बडोनी, मनीष कुकरेती, डॉ विनोद कुकरेती आदि थे।

.....

30 स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती

सीएमओ उत्तरकाशी डॉ बीएस रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने हेतु यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर तीन मेडिकल रिलीफ केन्द्र एवं 30 स्वास्थ्य मित्रों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर स्थित सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलेंडर वा उपकरण यात्रा आरम्भ होने से पूर्व ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिए गए हैं। वहीं नोडल अधिकारी, डॉ आरसी आर्या ने बताया कि यमुनोत्री मार्ग पर स्थापित स्वास्थ्य जांच केन्द्र एवं अन्य चिकित्सा इकाईयों में व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।