Missing BTech Student from Shivalik College Police Launch Search हॉस्टल से बीटेक प्रथम का छात्र लापता, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMissing BTech Student from Shivalik College Police Launch Search

हॉस्टल से बीटेक प्रथम का छात्र लापता

- शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनयरिंग के हॉस्टल में रहता था छात्रा, हॉस्टल में रहता था छात्रा, -हॉस्टल वार्डन की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज विकासनगर, कार

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 7 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
हॉस्टल से बीटेक प्रथम का छात्र लापता

शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के हॉस्टल में रहने वाला बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र लापता हो गया है। हॉस्टल वार्डन और छात्र के पिता की तहरीर पर सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बेगू सराय समस्तीपुर, बिहार निवासी आशुतोष पांडे पुत्र संतोष पांडे शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह कॉलेज के एसएफ 11 में रहता है। हॉस्टल वार्डन प्रेम सिंह रावत ने बताया कि चार अप्रैल की रात को छात्रों की उपस्थिति लेते समय वह अपने कमरे में नहीं मिला। फोन किया तो उसने फोन का जबाब नहीं दिया। जबकि कॉल जा रही थी। बताया कि परिजनों को सूचित करने के बाद जब गेट के बाहर जाने की बायोमेट्रिक पंच कोर की वीडियो देखी तो वह शाम को पौने पांच बजे बाहर गया, लेकिन उसके बाद वापस हॉस्टल में नहीं आया। कई बार फोन करने के बाद भी उसने जबाब नहीं दिया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि हॉस्टल वार्डन के तहरीर के बाद छात्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्र की खोजबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।