17 year old Kunal stabbed to death in broad daylight, tension spreads in the area Delhi Seelampur Murder Case: 17 साल के कुणाल की दिनदहाड़े चाकू से हत्या, इलाके में फैला तनाव!
Hindi Newsवीडियो गैलरीDelhi Seelampur Murder Case: 17 साल के कुणाल की दिनदहाड़े चाकू से हत्या, इलाके में फैला तनाव!

Delhi Seelampur Murder Case: 17 साल के कुणाल की दिनदहाड़े चाकू से हत्या, इलाके में फैला तनाव!

Heenaलाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 05:42 PM

सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात चार से पांच लोगों ने 17 साल के नाबिलग की चाकू मारकर हत्या कर दी...मरने वाले वाले नाबालिग का नाम कुणाल बताया जा रहा है, जो न्यू सीलमपुर में रहता था. अभी तक जितनी भी जानकारी सामने आई है..उसके मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।