कपल फोटोशूट को यादगार बनाने के चक्कर में हुआ हादसा, कलर बम से झुलसी दुल्हन; VIDEO
- कनाडा से आए कपल ने अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए फोटोशूट कराने का फैसला लिया था। सभी सावधानी रखने के बाद भी दुर्घटना हो गई, इसमें महिला के न केवल बाल जल गए, बल्कि उसके शरीर पर भी चोट आई। इसके बाद महिला को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

किसी भी कपल के लिए एक फोटोशूट कराना अपनी जिंदगी की यादों को खूबसूरत बनाने का तरीका होता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा होता है कि यह फोटोशूट गलत तरीके से जिंदगी भर के लिए याद रह जाता है। ऐसा ही हुआ कनाडा से भारत आए एक भारतीय मूल के जोड़े के साथ, दरअसल इस जोड़े ने अपने लिए एक फोटोसूट करवाने का फैसला किया था लेकिन फोटो शूट के दौरान ही एक रंग का बम ऐसे फटा उससे दुल्हन घायल हो गई।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी यह दुर्घटना वाली कहानी शेयर करते हुए विक्की और पिया ने शादी में चलने वाले पटाखों को लेकर भी चेतावनी भी दी। इसके साथ ही उन्होंने उस समय की वीडियो भी जारी की जब वह पटाखा उनके बालों और शरीर को झुलसाता हुआ चला गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि हमारी योजना थी की दूल्हा, दुल्हन को अपनी गोदी में उठाएगा और उसी समय पीछे से खूबसूरत रंगीन बम बैकग्राउंड को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगा। लेकिन जैसे ही हमने यह करने की कोशिश की वह रंगीन बम सीधा न फूट कर हमारे ऊपर ही फूट गया। इस सब में अच्छा यह रहा की हमने बच्चे को अपने साथ नहीं रखा।
पोस्ट के साथ डाली गई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बम के फटने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच जाती है। इसके तुरंत बाद दुल्हन को हॉस्पिटल के एक बिस्तर पर लेटा हुआ देखा जा सकता है, जहां उसके शरीर पर जलने के निशान साफ-तौर पर नजर आता है। इस पूरी घटना में दुल्हन के बाल भी झुलस जाते हैं। यह भी वीडियो में साफ दिखाई देता है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में कपल ने बताया कि यह घटना शादी और रिसेप्शन के बीच में फोटो लेते समय हुई। उन्होंने कहा कि हम जलन की वजह से नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने हमारा इलाज किया। हालांकि इसके बाद हम वापस से रिसेप्शन पहुंचे और रात का आनंद लिया। उन्होंने लिखा, "यह पोस्ट आपके कार्यक्रमों में रंगीन बम आतिशबाजी के उपयोग के खतरों को साझा करने के लिए है। हमने सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन किया और फिर भी कुछ खराबी आई और हम घायल हो गए। चाहे आप बुरी नजर में विश्वास करते हों या नहीं, हम निश्चित रूप से करते हैं!
सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन बार देखा जा चुका है। वीडियो को देखकर लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट करना शुरू कर दिया। ज्यादातर लोगों ने घायल दुल्हन के लिए अपनी सहानुभूति व्यक्त की। क यूजर ने लिखा, "यह डरावना और दुखद है। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। जब बड़े, सुंदर दिन पर दुर्घटना होती है तो यह निश्चित रूप से निराशाजनक होता है। अपना ख्याल रखना दोस्तों!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।