'यहां रोमांस मत करो, यह एक कैब है... ओयो नहीं', कपल्स को ड्राइवर की वार्निंग
- एक यूजर ने लिखा कि मैं उसकी बात को पूरी तरह से समझता हूं। उन्होंने कहा, ‘कैब के अंदर प्रेम प्रदर्शन या चुंबन करना, पार्क में झाड़ियों के पीछे किस करने जैसा नहीं है। इससे आप कहीं न कहीं उसे वह सब देखने के लिए मजबूर करते हैं जो आप कर रहे होते हैं।’

बेंगलुरु के एक कैब ड्राइवर की वार्निंग इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इसे पढ़ने के बाद लोगों की हंसी भी फूट पड़ती है। इस शख्स ने नोट में जो-जो बातें लिखी हैं उस पर यूजर्स की राय बंटी हुई है। हालांकि, ज्यादातर लोग इसके प्रति अपनी सहमति जाहिर कर रहे हैं। ड्राइवर की ओर से यात्रियों, खासतौर से कपल्स को शांत रहने की अपील की गई है। गाड़ी में बैठने के बाद उन्हें एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई है। अब इसे लेकर बहस छिड़ गई है कि आखिर ड्राइवर की यह मांग कहां तक उचित है। क्या कपल्स गाड़ी में मस्ती नहीं कर सकते हैं?
कैब ड्राइवर ने संदेश में लिखा, 'चेतावनी!! यहां कोई रोमांस नहीं। यह एक कैब है, आपकी निजी जगह या ओयो नहीं। इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहिए।' सोशल मीडिया मंच रेडिट पर एक शख्स ने तस्वीर शेयर की जिसमें ये वार्निंग दी गई है। उसने कैप्शन में लिखा, 'आज बेंगलुरु में एक कैब के अंदर यह देखा।' यह पोस्ट जल्द ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस पर ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। इंटरनेट यूजर्स इसे बेहद मजाकिया संदेश बता रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग इसे लेकर गंभीर हैं और उनका मानना है कि इसका पालन होना चाहिए।
लोगों ने कमेंट्स करके क्या कहा
एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर ने कुछ ऐसी चीजें देखी होंगी जिन्हें वह फिर से देखना नहीं चाहता।' एक अन्य ने लिखा कि मैं उसकी बात को पूरी तरह से समझता हूं। उन्होंने कमेंट किया, 'कैब के अंदर प्रेम प्रदर्शन या चुंबन करना, पार्क में झाड़ियों के पीछे किस करने जैसा नहीं है। इससे आप कहीं न कहीं उसे वह सब देखने के लिए मजबूर करते हैं जो आप कर रहे होते हैं। ऐसी स्थिति में ड्राइव करना जोखिम भरा हो सकता है।' तीसरे व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'हाहाहा... यह बहुत मजेदार है। उसने जो कुछ देखा होगा, उसके बाद यह नोट लगाया होगा... बेचारा।' इसी तरह की कुछ और भी टिप्पणियां आई हैं और युवा जोड़ों से ड्राइवर की बात मानने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।