An American man left his country fed up with inflation and settled in India How much does he spend every month अमेरिकी शख्स ने महंगाई से तंग आकर छोड़ा वतन, भारत में बनाया ठिकाना; हर महीने कितना करता है खर्च, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ An American man left his country fed up with inflation and settled in India How much does he spend every month

अमेरिकी शख्स ने महंगाई से तंग आकर छोड़ा वतन, भारत में बनाया ठिकाना; हर महीने कितना करता है खर्च

  • अमेरिका की ऊंची कीमतों और लाइफस्टाइल से आजिज आकर इस शख्स ने ना सिर्फ अपना देश छोड़ा, बल्कि भारत में नया आशियाना बना लिया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी शख्स ने महंगाई से तंग आकर छोड़ा वतन, भारत में बनाया ठिकाना; हर महीने कितना करता है खर्च

महंगाई के कहर से परेशान एक अमेरिकी शख्स ने जो कदम उठाया वो चौंकाने वाला है। अमेरिका की ऊंची कीमतों और लाइफस्टाइल से आजिज आकर इस शख्स ने ना सिर्फ अपना देश छोड़ा, बल्कि भारत में नया आशियाना बना लिया। यही नहीं, गोवा में दो बिजनेस खड़े किए, एक भारतीय लड़की से शादी की हिंदी सीखी और अब कम खर्च में शानदार जिंदगी बिता रहा है।

एलियट रोसेनबर्ग नाम के इस अमेरिकी नागरिक ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि अमेरिका में रहना दिन-ब-दिन महंगा होता जा रहा था। उन्होंने बताया, "महंगाई तो बुरी चीज है, लेकिन असली मुसीबत लाइफस्टाइल है।” मतलब? मतलब ये कि अमेरिका में आपको अपने दोस्तों और समाज के हिसाब से लगातार खर्च बढ़ाना पड़ता है, जैसे महंगे रेस्टोरेंट, शॉपिंग, कंसर्ट ये सब नहीं किया तो आप अकेले पड़ सकते हैं।

अमेरिका छोड़कर किया भारत का सफर

रोसेनबर्ग ने बताया कि इस दबाव से निकलने के लिए उन्होंने सबसे पहले ब्राजील का रुख किया, फिर साउथ एशिया के कई देशों की सैर की और आखिरकार भारत को अपना स्थायी ठिकाना बना लिया। उन्होंने लिखा, "यहीं मेरी मुलाकात मेरी पत्नी से हुई, उसके परिवार के साथ गहरा रिश्ता बना, हिंदी सीखी और दो बिजनेस शुरू किए।" उन्होंने आगे बताया कि गोवा में वह 1 लाख रुपये महीने से भी कम में शानदार जिंदगी जी रहे हैं, जो अमेरिका में नामुमकिन था।

ये भी पढ़ें:कपल फोटोशूट को यादगार बनाने के चक्कर में हुआ हादसा, बम से झुलसी दुल्हन; VIDEO
ये भी पढ़ें:चाट बेचता मिला अडानी का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा वीडियो; आपने देखा?
ये भी पढ़ें:इस भारतीय ने शौक के लिए खरीदा 'दुनिया का सबसे महंगा' कुत्ता, होश उड़ा देगी कीमत

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

रोसेनबर्ग की कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। किसी ने कहा, "जोखिम लेने की आपकी भूख और एडवेंचर के प्रति लगाव काबिले तारीफ है।" तो किसी और ने लिखा, "अच्छा लगा जानकर कि भारत एक सेहतमंद और सुरक्षित जीवन के लिए बेहतरीन जगह है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपने जो किया, उसके लिए हिम्मत चाहिए! नॉर्मल रास्ते को छोड़कर अपनी शर्तों पर जीने का फैसला आसान नहीं होता।" गौरतलब है कि रोसेनबर्ग ने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से कॉमर्स और लैटिन अमेरिकन स्टडीज में डिग्री हासिल की थी और अपने करियर में कई कंपनियां शुरू कीं, जिनमें से दो भारत में ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।