चाट बेचता मिला अडानी का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा वीडियो; आपने देखा?
- एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इसकी वजह उसकी शक्ल है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि वो मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी से मिलती-जुलती थी।

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास एक चाट बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इसकी वजह उसकी शक्ल है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि वो मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी से मिलती-जुलती थी। इस वीडियो में एक शख्स चाटवाले के सामने मोबाइल पर अडानी की तस्वीर दिखाता नजर आता है और चाटवाले से तुलना करता है।
वीडियो को शेयर करने वाले ने यूजर ने लिखा, "गौतम अडानी का भाई अंधेरी स्टेशन के पास चाट बेच रहा है, और उधर गौतम अडानी अरबपति बन गए। लेकिन भाई की कोई मदद नहीं की, दुखद।" हालांकि, यह टिप्पणी मजाकिया अंदाज में थी लेकिन इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।
जैसे ही यह वीडियो एक्स पर जैसे ही वायरल हुआ, यूजर्स ने हंसी के इमोजी की बौछार कर दी। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ने इस दावे की सच्चाई परखने की भी कोशिश की। एआई पावर्ड फैक्ट-चेकिंग टूल ग्रोक ने खुलासा किया कि यह चाटवाला अडानी परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखता और महज एक संयोग की वजह से चर्चा में आ गया।
यहां देखें वीडियो
वैसे, यह पहली बार नहीं हुआ जब किसी सेलिब्रिटी का हमशक्ल सुर्खियों में आया हो। हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक व्यक्ति को देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं, क्योंकि वह टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क जैसा दिखता था। इस पाकिस्तानी शख्स का वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें वह दोस्तों के साथ चावल खाता नजर आता है। वीडियो में उसके साथी उसे मजाक में एलन मस्क कहकर बुलाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।